Published On : Tue, Jun 21st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

अरिहंत पब्लिक स्कूल का शतप्रतिशत परिणाम

Advertisement

– मेधावी विद्यार्थी सन्मानित

नागपुर:- खरबी रोड वाठोडा स्धित अरिहंत पब्लिक स्कूल का 10कक्षा बोर्ड परिक्षा का शतप्रतिशत परिणाम आया इस अवसर पर मेरिट श्रेणी मे ऊत्तीर्ण छात्रों को सन्मानित कर उनका अभिनंदन किया गया ।

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विशिष्ठ गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थी नरगीस अंसारी(88-20%) आचल सिंह(88-20%) सूधांशु शर्मा(84-60%) आचल गुप्ता (83-80%) सोफिया शेख (83-60%) लक्ष्मी सहारे (81-80%) निशा उपराडे( 81-20%) गुडिया शाहू(79-79%) उर्वशी मौंदेकर (77-20%) मिताली शहाणे (78-40%) वैष्णवी बोरकर (78-40%) आयुषा अंबुले(77-40%) शिवानी पासवान (76%) विधाता बिसांद्रे (74-40% ) कशीष गुप्ता (73-80%) साहील पटले(73-60%) सौरभ गुप्ता (71-60%) ओम पारधी(71-40) लोकेश गाठे(71%)मयंक गुप्ता (71%)

इन छात्रोंका शालेय साहित्य, भेट वस्तू, पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया गया, इस अवसरपर विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन मे कहा “अपना ध्येय निश्चित कर प्रामाणिकता से कठोर परिश्रम करें , समाचारपत्रों का वाचन करें, मोबाइल आदि उपयोग आवश्यकतानुसार करे, अपनी रूचि तथा योग्यतानुसार पाठ्यक्रम का चुनाव करें,प्रशासनिक स्पर्धा परिक्षा की तैयारी करने की सलाह दी।

मंचपर संचालिका जयश्री नखाते, मुख्याध्यापिका वृषाली चंदनखेडे, पूनम पडोले, निलेश मुले, भक्ती नखाते, योगिता कुरटकर, रजनी अग्रवाल, अश्विनी चंदनबावने, अभय भगत पराग कोरडे, सिराज अंसारी आदि शिक्षक शिक्षकेतर वर्ग ने सफलतार्थ प्रयास कीए।

Advertisement