Advertisement
आरमोरी (गडचिरोली)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार के 10 मंत्रियों ने 31 अक्टूबर को शपथ ली. महाराष्ट्र में पहलीबार भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित होने से आरमोरी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पटांखो की आतिशबाजी और मिठाई बांटकर ख़ुशी व्यक्त की. पटाखों की आतिशबाजी से हुआ कचरा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ कर स्वच्छता का संदेश दिया.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तालुका अध्यक्ष भारत बावनधडे, तालुका सरचिटणीस गोपाल भांडेकर, पंकज खरवड़े, युवामोर्चा अध्यक्ष सुधीर सपाटे, विकास बोरकर, मुकुल खेवले, देवानंद बोरकर, नंदु पेट्टेवार, राहुल तितरमारे, नंदू नाकतोड़े, राकेश बेहरे, नरेश ढोरे, हिराजी, प्रवीण कुंभारे, जगन्नाथ धकाते आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.