Advertisement
मलकापुर (बुलढाणा)। शॉर्ट सर्किट के कारण फ्रीज़ के कॉम्प्रेसर में अचानक आग लग गई और आग पूरे घर को चपेट में ले लिया. इससे करीब 80 हज़ार रुपयों का सामान खाक हो गया. यह घटना रविवार को 11 बजे घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दसरखेड़ निवासी बबनलाल जवाहरलाल जायसवाल घर में ही स्टेशनरी-कटलर का व्यवसाय करता था. 24 नवम्बर को होने जा रहे भांजे का विवाह समारोह की पूर्व तैयारी के तहत किराना सामान व नए वस्त्रादि ख़रीद कर घर में रखे गए थे. उधर रविवार को 11 बजे के दरमियान शॉर्ट सर्किट के कारण फ्रीज़ के कॉम्प्रेसर में अचानक विस्फोट होकर पूरे घर में आग लग गई. इस आग में 13,800 रुपये का फ्रीज़, किराना सामान 25 हज़ार, स्टेशनरी-कटलर सामान 40 हज़ार, दो पंखे 2 हज़ार, कुल 80,800 रुपये का सामान खाक हो गया. सौभागरावश कोई जनहानि नहीं हुई. तलाठी एस.पी. जायसवाल ने पञ्चनामा किया.