ब्रम्हपुरी में चोरियों का प्रमाण बढ़ा
ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर)। यहां के विद्यानगर के साईं मंदिर में चोरी के इरादे से घुसे चोर को नागरिकों की सतर्कता से पकड़ा गया. आम्बेडकर वार्ड, सिंदेवाही निवासी शेखर कोंडुजी मेश्राम (30) आरोपी का नाम है. यह घटना शुक्रवार रात 1 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन-ब-दिन शहर में चोरी का प्रमाण बढ़ रहा है. रात में दरवाजे का ताला तोडकर चोरियां होने की घटनाये घट रही है. ऐसी ही भीड़ भाड़ वाले विद्यानगर के साई मंदिर के दरवाजे का ताला लोहे की सब्बल से तोड़कर चोर ने भीतर प्रवेश किया. इस दौरान मंदिर के समीप रहने वाले गणपत बारंगे को मंदिर से ठोकने का आवाज आया. मंदिर समिति के अन्य सदस्य और पड़ोस के नागरिक जाग गए. नागरिकों की भीड़ ने मंदिर को घेर लिया जिससे चोर मंदिर के बाहर ना आए. इसकी तुरंत पुलिस को सुचना दी गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुँचते ही मंदिर में प्रवेश किया. मंदिर के कोने में चोर छिपकर बैठा था. चोर मंदिर की दानपेटी फोड़ चूका था. आरोपी शेखर मेश्राम को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया.
File Pic