नागपुर: जरीपटका पुलिस ने 12 वर्ष से फरार डकैती के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी समतानगर निवासी संजयकुमार हेमलाल भोंडेकर (30) बताया गया. वर्ष 2006 में संजय ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर वेकोलि आफिस के पीछे स्थित रॉयल टाउन लेआउट में डाका डालने की कोशिश की थी, लेकिन वहां के सुरक्षा रक्षक ने उनका प्लान फेल कर दिया.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. न्यायालय से जमानत पर छूटने के बाद से संजय फरार था. अदालत ने उसे फरार घोषित कर दिया था. तब से वह लगातार किराए के मकान बदलकर पुलिस से बच रहा था.
इंस्पेक्टर पराग पोटे ने हेड कांस्टेबल संजय रायसने औ्र संदीप वानखेड़े को उसे पकड़ने की जिम्मेदारी दी. लगातार पुलिस उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही थी और पंटरों को काम पर लगाया था. गुरुवार को उसके समतानगर में होने की जानकारी मिलते ही रायसने और वानखेड़े ने उसे दबोच लिया.