नागपुर – नागपुर रेलवे स्टेशन से एल आय सी चौक की तरफ आना मुश्किल बना हुआ है। हर गाड़ी को मानो तैर कर जाना पड़ता है। गुरुवार सुबह एक स्कूल के बच्चे ले जाता आटो सड़क पर बने पानी के इस कृत्रिम तालाब व सड़क के गड्डे में फस गया। बच्चो को किसी तरह उत्तर कर पैदल स्कूल भेज दिया गया।
बाद में आटो चालक को अपना आटो निकलने में बड़ी मेहनत करनी पड़ी। ज्ञात हो यही पर किंग्सवे हॉस्पिटल भी है…रायसोनी कॉलेज भी है….सेंट जोसफ स्कूल भी है।
पुलिया का काम एक वर्ष से चल रहा है। लेकिन आस पास की सड़क को राहगीरों के लिए बनाए रखना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है। वर्ना काम होने तक सड़क को पूर्णता बंद कर दे।