जोधपुर: नाबालिग से रेप मामले में जोधपुर कोर्ट ने बुधवार को आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई। मामले में बाकी आसाराम के दो सहयोगियों शिल्पी और शरद को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है। जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर में जज मधुसूदन शर्मा ने सभी दोषियों को यह सजा सुनाई।
15 अगस्त 2013 में आसाराम ने अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की से रेप किया था. इसके बाद पिछले 4 साल 8 महीने से आसाराम जेल में है. बुधवार को सजा का ऐलान होने से आसाराम ने 6 ग्लास पानी पिया था.