नागपुर – विधानसभा और विधान परिषद में नाणार परियोजना को लेकर घमासान अभी थमा नहीं है. कोंकण के नागरिकों, विपक्ष सह शिवसेना भी परियोजना को लेकर विरोध दर्ज करा चुकी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नागपुर जिले के भाजपा विधायक आशीष देशमुख को औचित्य के मुद्दा के तहत उनकी बात रखने की अनुमति दी.
इस अवसर को भुनाते हुए देशमुख ने उक्त प्रकल्प को नागपुर या विदर्भ में लाने की मांग मुख्यमंत्री से की. देशमुख ने जानकारी दी कि ऐसी रिफायनरी चीन, अमेरिका, रशिया और भारत में पहले ही सैकड़ों की संख्या में स्थापित की गई जो समुद्र से काफी दूर है. इसलिए मुख्यमंत्री पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी से चर्चा करें.
देशमुख के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोंकण का प्रकल्प कोस्टल रिफायनरी है. समुद्र के निकट होने से ऐसे प्रकल्प पर खर्च कम होता है. विदर्भ में इनलैंड रिफाईनरी लाने हेतु धर्मेंद्र के मार्फत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र से चर्चा करने का आश्वासन दिया.