काटोल (नागपुर)। काटोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव के नतीजे सुबह 9 बजे से आना शुरू हुए. तब से भाजपा के आशिष देशमुख ने अपनी लीड बनाई तो आखिर तक उसे कम नहीं होने दिया. राउंड दर राउंड आशिष देशमुख को भारी मतों से मिल रही लीड से राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल देशमुख की हार पक्की होती जा रही थी. एक तरफ भाजपा में ख़ुशी का वातावरण निर्माण हो रहा था तो राष्ट्रवादी कांग्रेस के खेमे में मातम का मंजर छा गया. आशीष देशमुख ने 5557 मतों की लिड लेते हुए भारी जीत दर्ज की उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल देशमुख को हराया. आशीष देशमुख को 70344 वोट प्राप्त हुए वही अनिल देशमुख को 64787 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के दिनेश ठाकरे 4789 वोट लेकर तीसरे स्थान पर है
कृषि उपज मंडी के कार्यालय में केंद्रीय चुनाव निरीक्षक पी. सत्यनारायण रेड्डी के प्रमुख मार्गदर्शन में निर्णय अधिकारी अविनाश कातडे, सहायक निर्णय अधिकारी सचिन गोसावी, हिरामन झिरवल, विजय डांगोरे, सूर्यवंशी ने कामकाज संभाला तथा काटोल उपविभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर कातकडे ने पुलिस का बंदोबस्त रखा. मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण हुई. मतगणना के 10 वें राउंड से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बनता गया जिसका रूपांतर रैली में हुआ. रैली में भाजपा उम्मीदवार आशीष देशमुख के साथ उनके पिता पूर्व मंत्री रणजीत देशमुख काटोल वासियों का धन्यवाद देते नजर आए. डा. आशिष देशमुख ने कहा कि काटोल विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों का शुक्र गुजार हूं जिन्होंने उन्हें चुनकर दिया है. जो विश्वास उनपर जताया उसे वे टूटने नहीं देंगे.