नागपुर: सीबीएसई ने मंगलवार दोपहर थोड़ा सरप्राइज देते हुए तय समय से पहले ही 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया. सीबीएसई बारवी के बाद इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. दाभा स्थित सेंटर पॉइंट स्कुल की आशना चोपड़ा और नारायणा विद्यालयम की मिहिका ढोक ने 98. 6 % प्रतिशत मार्क्स के साथ शहर में टॉप किया है. तो वही हिंगना की सेंट ज़ेवियर स्कुल की प्रेरणा अग्रवाल ने 98.4 % मार्क्स हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. प्रेरणा ने 500 में से 492 मार्क्स हासिल किए है.
तीसरे स्थान पर शहर के काटोल रोड स्थित सेंटर पॉइंट स्कुल के अरुणव भौमिक रहे है, जिन्होंने 98.2 % मार्क्स हासिल किए है और 500 में से 491 मार्क्स प्राप्त किए है. साथ ही इसके सेंटर पॉइंट स्कुल की ही दिशिता सिब्बल ने 500 में से 491 मार्क्स के साथ 98.2 % प्रतिशत मार्क्स हासिल किए है. भारतीय विद्या मंदिर वलनी के यश काले ने 98.2 % प्रतिशत मार्क्स हासिल किए है.