नागपुर. असम के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सरमा शुक्रवार को अचानक संघ मुख्यालय पहुंचे. सरसंघचालक मोहन भागवत से मिलकर प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा की. सरमा हाल ही नशबंदी पर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में आए थे. उनके अचानक सिटी में पहुंचने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
भागवत के साथ उनकी करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. असम की परिस्थिति और संभावित चुनौतियों के बारे में भी अवगत कराया. पश्चात शाम को रेशमबाग परिसर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में गये. वहां डॉ. हेडगेवार व गोलवलकर गुरुजी की समाधि पर पुष्पमाला अर्पित किए.