नागपुर: शहर के एक तथाकथित ज्योतिषी द्वारा युवती से बलात्कार किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस में पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 376 एवं 328 की तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित युवती को अमरीश शर्मा नामक कथित ज्योतिषी ने 8 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र स्थित पूनम चेम्बर्स में दोपहर १२ बजे से शाम 5 बजे के बीच बुलाया था। युवती अपना भविष्य जानना चाहती थी और उस कथित ज्योतिषी ने कुंडली देखकर भविष्य बताने के झांसा दिया था। युवती जब पहुंची तो ज्योतिषी ने उसे कार में बैठाकर पीने के लिए पानी दिया, जिसमें पहले से ही नशीली दवा मिली हुई थी। युवती के अनुसार नशीला पानी पीने से वह बेहोश हो गई तो ज्योतिषी उसे अमरावती रोड स्थित किसी रिसोर्ट में ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती की।
पुलिस ने अभी तक आरोपी ज्योतिषी को गिरफ्तार नहीं किया है।