महाराष्ट्र में वसई के चिंचोटी झरने में फंसे लोगों में से 35 लोगों को बचा लिया गया है. यह लोग तेज झरने में पेड़ों से लटक गए थे जिसके बाद इन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचा लिया गया. दरअसल पालघर इलाके में कम से कम 40 लोग तेज बारिश के कारण फंस गए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है और बाकी फंसे हुए लोगों के बचाव का कार्य किया जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह लोग पिकनिक मनाने के लिए वसई के चिंचोटी झरने गए थे. जहां तेज बारिश के बाद यह लोग फंस गए.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका मुंबई-अहमदाबाद हाईवे से दो-तीन घंटे दूर है. और ऐसे में तेज बारिश के बाद रास्ता और भी दुर्गम हो गया है. हालांकि बचाव कार्य अभी भी जारी है.
मालूम हो कि शनिवार सुबह से ही इस इलाके में तेज बारिश हो रही थी. जिससे यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. पुलिस ने लोगों का चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अपने घरों से बाहर ना निकलें.