Published On : Thu, Aug 23rd, 2018

भाजपा अटल जी के देहावसान को चुनाव के लिए इस्तेमाल कर रही है: अटल की भतीजी

Advertisement

रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला ने एक वीडियो संदेश जारी कर भाजपा पर वोट लेने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का नाम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

एबीपी न्यूज़ की खबर के मुताबिक शुक्ला ने इस मामले को लेकर भाजपा की निंदा की. उन्होंने कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की कैबिनेट ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कई सारी योजनाओं का नामकरण किया. मुझे इस बात को लेकर बहुत क्षुब्धता है, खेद है.’

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शुक्ला ने आगे कहा, ‘रमन सिंह ने कभी भी इससे पहले किसी कार्यक्रम में उनके नाम का ज़िक्र तक नहीं किया. कभी उनके नाम पर किसी चीज की घोषणा नहीं की. जबकि दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक भाजपा की सरकार है. पिछले नौ वर्षों में जो चुनाव हुए थे वहां उनकी उपलब्धि का उल्लेख नहीं किया गया और न ही उनका नाम लिया गया.’

करुणा शुक्ला ने इसे लेकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘अटल की अंतिम यात्रा में 5 किलोमीटर चलने के बजाय अगर नरेंद्र मोदी दो कदम भी उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते तो देश के लिए अच्छा होगा.’

शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं.

उन्होंने कहा, ‘मोदी, अमित शाह और रमन सिंह को लग रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी का देहावसान उनके लिए डूबते को तिनके का सहारा मिलने जैसा है.’

शुक्ला ने कहा कि भाजपा आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी का नाम इस्तेमाल कर के सहानुभूति बटोरना चाहती है, लेकिन इसमें ये कामयाब नहीं हो पाएंगे. जनता भाजपा के इस चाल को समझती है.

अटल की भतीजी करुणा शुक्ला इस समय कांग्रेस पार्टी में हैं. इससे पहले वो भाजपा में थीं. करुणा छत्तीसगढ़ कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. करुणा शुक्ला छत्तीसगढ़ के जांजगीर से भाजपा सांसद रह चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement