Published On : Mon, May 8th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

मेट्रो मे नौकरी लगाकर देता हु ऐसी अफ़वाह से बचे

Advertisement

नागपुर : महा मेट्रो,नागपुर में भरती संबंधी फैल रही अफवाह से नागरिकों से सतर्क रहने की अपील मेट्रो प्रशासन ने की है ! महा मेट्रो द्वारा अधिकृत जानकारी महा मेट्रो वेबसाईट पर प्रसारित की जाती है जारी विघ्य्पती के अनुसार मेट्रो ने तथा अखबारो के माध्यम से जानकारी प्रसारित की जाती है !

किसी भी प्रकार की जानकारी नागरिक मेट्रो की ऑफीशीयल वेबसाईट अथवा मेट्रो रेल कार्यालय से करे और टोल फ्री क्रमांक : १८००२७००५५७ से प्राप्त की जा सक्ती है !

Gold Rate
11 April 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver / Kg - 93,100/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मेट्रो द्वारा पदभरती होने के लिए उस संबंध की सभी जानकारी महा मेट्रो की वेबसाईट www.mahametro.org एवं प्रतिष्ठीत वर्तमान पत्रो में प्रकाशित की जाती है ! मेट्रो मे नौकरी लगाकर देता हु ऐसे तत्वो से सतर्क रहाणे का अनुरोध किया गया है ! महा मेट्रो कार्यालय में कार्यालयीन समय में जानकारी हासिल कर सकते है !

Advertisement
Advertisement