नागपूर: खामला सिंधी कालोनी मे आयो लाल सभई चओ झुलेलाल तीन दीवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव मनाया जायेगा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, पुज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल खामला कि तरफ से ये मोहत्सव मनाया जायेगा, पुज्य सिंधी पंचायत खामला, आयोजक श्री विनोद जेठानी, द्वारा सिंधी नव वर्ष श्री झुलेलाल जन्म उत्सव एवं चेट्री चंड्र महोत्सव, 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक बड़े ही उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया जायेगा.
जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं, दिनांक 1 अप्रैल शुक्रवार को शाम 7 बजे फैंसी ड्रेस, डांस, ड्रामा, परफार्मेंस, मिमिक्री, इत्यादि कार्यक्रम एवं आम लंगर (भंडारा) का आयोजन किया गया हैं.
दिनांक 2 अप्रैल शनिवार को सुबह 8 बजे पुज्य सिंधी पंचायत मेन रोड खामला में श्री झुलेलाल भगवान की पुजा, आरती, एवं पलव साहिब उपरांत सुबह 9 बजे स्कूटर रैली निकाली जायेगी, रैली संपूर्ण खामला में भ्रमण करके श्री उदासी दरबार खामला में समापन होगी,
शाम को 7 बजे श्री उदासी दरबार में अक्खो, पलव साहिब का आयोजन किया गया हैं, उपरांत प्रसाद वितरित किया जायेगा
दिनांक 3 अप्रैल रविवार को शाम 8 बजे से संजय म्युज़िकल ग्रुप द्वारा माता की चौकी एवं महारास गरबा का आयोजन रखा गया है इस आयोजन को सफल बनाने को खामला सिंधी कालोनी की सभी महिलाये व पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल के सभी पदाधिकार ने मिल कर चर्चा की ओर सभी समाज के लोगों से विनती की
आप सभी इस सुंदर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए एवं नव वर्ष में भगवान श्री झुलेलाल एवं मातारानी की परम कृपा का अवश्य लाभ ले इस चर्चा मे कु पुष्पा उदासी, विनीता चैनानी, संगीता मंगनानी, मीना आहूजा, शिखा केवलानी, मधु आहूजा ,निशा चावला, दिव्या गाजरानी, रानी थदानी ,पायल हेमनानी, मनीषा मोटवानी ,काजल बेलानी, ग्यानी दादी ,राखी रामचंदानी, अमृता पंजवानी, डिम्पल बालानी, सुहाना
नागरानी ,ममता ,कीरन हेमनानी, कीर्ति हेमनानी, कविता कृपलानी, लता पंजवानी अन्य पुज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल खामला,
पुज्य सिंधी पंचायत खामला,
आयोजक श्री विनोद जेठानी