Published On : Thu, Aug 6th, 2020

बजरिया क्षेत्र में साकार हुई अयोध्या नगरी

Advertisement

२१ मंदिरों में कि गई आरती,दोसर वैश्य भवन चौक पर २१ ब्राह्मणें द्वारा की गया शंखनाद व अतिशबाजी

नागपुर आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुभ हस्ते अयोध्या नगरी में रामजन्मभूमी स्थल पर जैसे ही प्रभु श्रीराम मंदिर के भूमिपुजन का शिलान्यास प्रारंभ हुआ। उसी क्षण से बजरिया परिक्षेत्र अयोध्या नगरी के रूप मे साकार हुई,एक साथ २१ मंदिरों मे जयघोष-जयनांद के साथ मंदिरों मे भजन कीर्तन तथा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया,इस अवसर पर संपूर्ण परिसर की धर्मप्रेमी जनता स्वइच्छा से सभी मंदिरों में उपस्थित रही,क्षेत्र के प्रत्येक मंदिरों में अराती,शंखनाद,मंगलाचरण एवं हर्षोल्लास वातावरण मे अतिशबाजी अनवरित पुरे एक धंटा चलता रही,इसी बीच दोसर वैश्य भवन चौक पर २१ व्रिपों बधुंवों द्वारा परांपरागत वेषभूषा मे शंखनाद कर चौराहे का भ्रमण किया गया तथा जय जय श्री राम के नारों से जयघोष किया गया,बजरिया चौक पर प्रभु श्रीराम के विग्रहों स्थापित कर पुजन आरती स्वउल्लास के साथ संपन्न हुआ,सभी जगहों पर बडी संख्या में क्षेत्र के धर्मप्रेमी भक्तगणें की उपस्थिति रही.उपस्थित सभी नागरिकों ने कोविड-१९ का नियमों का पालन करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा।

Gold Rate
Thursday 20 March 2025
Gold 24 KT 89,200 /-
Gold 22 KT 83,000 /-
Silver / Kg 100,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर प्रभाग के वरिष्ठ नगरसेवक पं.दयाशंकरजी तिवारी के नेतृत्व में सर्वेश्री पं.लक्ष्मीकांत दिक्षित,पं.ब्रजभूषण शुक्ला,पं.कमलेश शर्मा,पं.अशोककुमार शुक्ला,पं. उमेश तिवारी,पं.मनिष ओझा,पं.विनयप्रकाश पाठक,वार्ड अध्यक्ष अजय गौर,प्रभाग महामंत्री अमोल कोल्हे,वरिष्ठ नेता सुनिल यादव,नंदलाल गौर,राजेश गौर,शेलेंद्र बावारिया,प्रशांत गौर,दुर्गश प्रजापति,नयन साहु,गणेश बहोरिया,श्याम गौर,उदीत दुबे,सुनिल देवरणकर,राजेंद्र पटेल,गोकुल प्रजापति,राहुल बहोरिया,किशोर साहु,रतन श्रीबास,कल्याण चौबे,मुरारी अग्रवाल,राजु भारतिया,सचिन बैथरिया,सुजान शर्मा,राकेश आसाटी, नितिन मंथनकर,राजेश गंणथाडेे,शेेखर गायेधने,प्रकाश श्रीवास ,सुरेंद्र साहु,राधेश्याम साहु,विनोद यादव,अजय गुप्ता,दिनेश यादव,नितेश वर्मा, निखी गौर,अभिषेक गुप्ता,गज्जू शाहु,दिलीप ठाकुर,सुनिल श्रीवास,अभिषेक दांडेकर, कृष्णा गौर,राजा शुक्ला,प्रविण श्रीवास,संजू गौर,राजेेेश पन्नालाल गौर,जयंत इंगले, उमेश ओझा, अजय श्रीवास, गुरदीप सिंंग अरोरा,सुभाष श्रीवास,शरद देवरणकर आदि नेे उपरोक्त सभी कार्यक्रमों सफल बनाने हेतु अपना अमुल्य योगदान दिया.

निम्न २१ मंदिरों में भजन कीर्तन व आरती की गई:

१)मारवडी चाल श्री हनुमान मंदिर
२)मारवडी चाल श्री शिव मंदिर
३)संतरा मार्केट श्री हुनमान मंदिर
४)मराठी तेलीपुरा श्री शितला माता मंदिर
५)बाबूराव गल्ली श्री साईं बाबा मंदिर
६)नन्नुमल बिल्डिंग श्री शिव मंदिर
७)जमनादास रोड श्री छत्रीवाले गणेश मंदिर
८)जमनादास रोड श्री हुनमान मंदिर
९)जमनादास रोड श्री सदानंद मठ
१०)लोधीपुरा श्री निरजंन साईं मंदिर
११)गांधीसागर श्री मढीमाता मंदिर
१२)लोधीपुरा पासी समाज श्री हुनमान मंदिर
१३)लाल स्कुल लोधीपुरा श्री शितला माता मंदिर
१४)लोधीपुरा श्री बाजपेई राम मंदिर
१५)परदेसी तेलीपुरा श्री छोटाराम मंदिर
१६)परदेसी तेलीपुरा श्री राधा कृष्ण मंदिर
१७)लोहारपुरा सरस्वती स्कूल श्री हुनमान मंदिर
१८)लोहारपुरा श्री बद्रीनारायण मंदिर
१९)मराठी तेलीपुरा श्रीनागरेश्वर मंदिर
२०)लोधीपुरा श्री हरी समाधी मंदिर \
२१)भोईपुरा श्री नाथुबाबा मंदिर.

Advertisement
Advertisement