नागपुर। सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक सेल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा आमटे की जयंती के अवसर पर उनके योगदानों को याद किया और उन्हें आदरांजलि दी।
बाबा आमटे के नाम से सुप्रसिद्ध डॉ मुरलीधर देवीदास आमटे का जन्म 26 दिसंबर 1914 को हुआ था। वे भारत के प्रमुख व सम्मानित समाजसेवियों में से एक थे। समाज से परित्यक्त लोगों और कुष्ठ रोगियों के लिए उन्होंने अनेक आश्रमों और समुदायों की स्थापना की। इनमें चंद्रपुर जिले में स्थित आनंदवन एक मुख्य आश्रम है। इसके अतिरिक्त आमटे ने अनेक अन्य सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान दिया। इनमें वन्य जीवन संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ आंदोलन का समावेश रहा। अपना जीवन उन्होंने विविध सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। 9 फ़रवरी 2008 को 94 साल की आयु में चंद्रपुर जिले के वरोरा स्थित अपने निवास स्थान में उनका निधन हो गया।
सोमवार को आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष शेख वसीम लाला, अज़हर पटेल, नागेश वानखेड़े आदि कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उन्हें आदरांजलि अर्पित की।