नागपुर। बागेश्वर शिष्य मंडल समिति ने 5 से 13 जनवरी के बीच रेशिमबाग मैदान में भव्य रामकथा का आयोजन किया है। मध्य प्रदेश के छत्तारपुर के खजुराहो के पास गढ़ा स्थित बागेश्वर बालाजी श्रद्धास्थान के प्रमुख संत धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने बताया कि दोपहर 1 से 4 बजे के बीच वे रामकथा का पाठ करेंगे और भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे। आयोजक विधायक मोहन मते तथा जय कुमार ने इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। परिसर में महाबली हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई है। भक्तों का मानना है कि दरअसल हनुमान जी के दर्शन मात्र से ही सारे संकट दूर हो जाते हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु इस धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए आते हैं। इस मौके पर नागपुर के श्रद्धालु यहां पीठाधीश्वर गुरुजी धीरेंद्र शास्त्री महाराज के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे।
एक भव्य मंच की हुई स्थापना
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक भव्य छत्र बनाया जाएगा। साथ ही 80 बाय 40 वर्गफीट के स्थान पर भव्य मंच तैयार किया जाएगा। एक बार में 20 से 25 हज़ार भक्त समा सकते हैं। मंच से दूर बैठे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 8 बड़ी एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 500 स्वयंसेवक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से 32 सीसीटीवी कैमरे होंगे और 100 सुरक्षा गार्ड, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और डॉक्टर मौजूद रहेंगे। 12 पेयजल काउंटर भी होंगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
7,8 जनवरी को विशेष दरबार
बागेश्वर बालाजी का दरबार 7 व 8 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे के बीच राम कथा स्थल में होगा। इस अवसर पर गुरुजी अपना नाम लेकर भक्तों की समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रवेश द्वार पर 60 बाय 35 वर्ग फीट जगह पर हनुमान जी का विशाल चित्र रथ स्थापित किया जाएगा। यहां रखी गदा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हिवरी नगर के दुर्मा माता मंदिर में पिछले 45 दिनों से यज्ञ चल रहा है। सारंग गोडबोले, चंदन गोस्वामी, हितेश जोशी, बंडू बांते, दिलीप चौधरी, भैयाजी देशमुख आदि आयोजक राम कथा के सफल आयोजन के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।