नागपुर: बजरंग दल दक्षिण नागपुर की ओर से बिहार- पटना में कांग्रेस पार्टी द्वारा आम सभा के प्रचार के लिये बनाए गए पोस्टर पर प्रभु श्री राम की तस्वीर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुखौटा लगाएं जाने का निषेध प्रदर्शन किया गया. निषेधार्थ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल दक्षिण जिला की ओर से हुड़केश्वर पुलिस स्टेशन में फौजदारी मुकदमा दायर करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.
विश्व हिंदू परिषद के सहमंत्री राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में व दक्षिण जिला बजरंग दल संयोजक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया है कि हिंदू धर्म के आराध्य देव श्री राम के चित्र पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चेहरा लगाकर सभी हिंदुओं की भावनाओं से साथ खिलवाड़ किया गया है. किसी समय कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रभु श्री राम के अस्तित्व को नकारा जा रहा था. आज उसी पार्टी द्वारा श्री राम के चित्र का दुरुपयोग किया जाना भगवान श्री राम का अपमान है. उन्होंने इस प्रकरण की जांच किए जाने व उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की. इस अवसर पर प्रमुखता से बजरंग दल महानगर के सहसंयोजक संकेत आंबेकर, बजरंग दल के दक्षिण जिला सहसंयोजक प्रज्वल रेवतकर, सुबोध सारवे, विनय मेश्राम, अभिषेक खानोरकर, रूपेश देवते, उज्वल रेवतकर, हिमांशु पिगड़े, स्वानंद पडवाड, सागर शाहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.