नागपुर: नागपुर मेट्रो के एट-ग्रेड सेक्शन में बल्लास्ट अर्थात गिट्टियां बिछाने का काम शुरू हो चुका है। 5.6 किलो मीटर लंबी इस लाइन में मिहान डिपो से लेकर एयर पोर्ट स्टेशन के हिस्से का समावेश है। परियोजना के इस हिस्से में मेट्रो जमीन पर दौड़ेगी, शेष मार्ग जमीन से ऊपर पिल्लरों में साकार होगा। जमीन से ऊपरवाले हिस्सों में पटरियों पर बल्लास्ट नहीं बिछाई जाएगी। एट ग्रेड । इस हिस्से में अर्थ वर्क अर्थात जमीनी कार्य पूरा कर लिया गया है। अब यह हिस्सा ट्रैक अर्थात पटरियां बिछाए जाने के िलए पूरी तरह तैयार है। इस रूट(मार्ग) पर केवल इसी खंड में पटरियों पर गिट्टियां बिछाई जाएंगी।
यहां 20 हजार क्यूबिक मीटर गिट्टियां डाली जाएंगी। मई के अंत तक यह हिस्सा पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। रायगढ़ में पटरियां जिंदल स्टील प्लांट में तैयार किए जा रहे हैं, जबकि प्रीस्ट्रेस्ड स्लीपर ग्वालियर में तैयार हो रहे हैं।