Published On : Sat, Nov 16th, 2019

नागपुर एयरपोर्ट से उड़ी फ्लाइट बंगलुरू रनवे पर फिसली

Advertisement

नागपुर: आरेंज सिटी के एयरपोर्ट से उड़ी गोएयर की फ्लाइट बंगलुरू पहुंचकर रनवे से फिसल गई. इसमें सवार 180 यात्री बाल-बाल बच गए. मिली जानकारी के अनुसार गोएयर के विमान एयरबस ए320 की लैंडिंग काफी खतरनाक थी. हालांकि विमान के पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है.

ए320 विमान ने नागपुर से 180 यात्रियों के साथ उड़ान भरी और बंगलुरू में लैंडिंग होनी थी. यह घटना सोमवार यानि 11 नवंबर की है, जो कि शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल होती खबरों से पता चली. फ्लाइट को पायलट ने जब लैंडिंग करना शुरू किया तो रनवे से दूर घास वाले हिस्से पर लैंड हुआ और विमान रनवे से फिसल गया. हालांकि इस दौरान पायलट ने इंजन की गति बढ़ाई और सौभाग्य से वह विमान उतारने में सक्षम रहा.

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके बाद प्लेन को हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. जहां गोएयर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई. सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित प्लेन से बाहर आ गए.

सोमवार को हुई थी घटना
गोएयर के पीआर रत्नदीप सूर के अनुसार यह घटना सोमवार को हुई थी. 11 नवंबर 2019 को गोएयर फ्लाइट जी8 811 ने नागपुर से बंगलुरू के लिए उड़ान भरी थी. इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement