नागपुर: उद्धव ठाकरे जो कभी बाहर नहीं गए, प्रकाश आंबेडकर से मिलने जाते हैं, वे प्रस्ताव को लेकर अजित पवार के घर जाते हैं। राजशाही से लोकतांत्रिक मूल्यों तक के सफर के लिए उन्हें बधाई। भाजपा ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखने वाले हर विकास का स्वागत किए जाने की बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कही।
बावनकुले ने आगे कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे को 15 नवंबर को जी-20 जैसी अहम बैठक का न्योता भेजा गया, उस बैठक में न जाकर दो बार फोन पर बुलाने के बाद भी बैठक के लिए आज का दिन चुना।
बावनकुले ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि वैसे भी बेहतर होगा कि आप और आपके साथी ‘राष्ट्र पहले’ और लोकतांत्रिक मूल्य की बात न करें। बहरहाल, हम मातोश्री की दहलीज पार कर बाहर आ गए हैं, इस आशय के विचार विधायक तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने व्यक्त किए।