Published On : Wed, Apr 9th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

अहिंसा चौक का जैन प्रतीकों से सौंदर्यीकरण – मनपा और जैन एम्पावरमेंट संगठन का प्रशंसनीय कदम

Advertisement

नागपुर: महावीर जयंती के शुभ अवसर पर नागपुर महानगरपालिका ने जैन समुदाय को सम्मानित करते हुए एक सराहनीय पहल की है। शहर के प्रतिष्ठित वसंतराव देशपांडे सभागृह और MLA हॉस्टल के समीप स्थित अहिंसा चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य जैन एम्पावरमेंट ऑर्गनाइजेशन, नागपुर को सौंपा गया है।

इस चौक पर जैन धर्म के शांति और सह-अस्तित्व के प्रतीक के रूप में “गाय और शेर एक घाट का पानी पीते हैं” का दृश्य दर्शाया जाएगा। यह प्रतीक भगवान महावीर की शिक्षाओं और उनके प्रभाव का प्रतीक है, जो विविध जीवों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को दर्शाता है।

Gold Rate
15April 2025
Gold 24 KT 93,500/-
Gold 22 KT 87,000/-
Silver / Kg - 95,800/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस प्रोजेक्ट को लेकर महानगरपालिका और जैन एम्पावरमेंट ऑर्गनाइजेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर श्रीमती अल्पना पाटणे, कार्यकारी अभियंता (सार्वजनिक बांधकाम विभाग, प्रकल्प-1, मनपा) और संगठन के अध्यक्ष श्री अभिनंदन पलसापुरे ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

संस्था आने वाले समय में इस चौक को खूबसूरत म्यूरल आर्ट, फूलों के पौधे, और शांति के संदेशों से सजाएगी। इसके साथ ही, अगले तीन वर्षों तक चौक के रखरखाव और सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी भी संस्था द्वारा निभाई जाएगी।

मनपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव श्री प्रमोद भागवतकार ने नागपुर मनपा आयुक्त श्री अभिजीत चौधरी, श्रीमती अल्पना पाटणे और श्री अनिल बोरसे (उप अभियंता, सार्वजनिक बांधकाम विभाग) का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया।

कार्यक्रम में श्री दिलीप शिवणकर, श्री अनिल गवारे, प्रा. प्रशांत पांडवकर, श्री विवेक धोपाडे, श्री प्रशांत भुसारी, डॉ. अभिरुचि जैन, सौ. रसिका रोडे, और श्री पराग पोहरे सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता दर्ज की।

अगर आप चाहें तो मैं इसका अंग्रेज़ी संस्करण, सोशल मीडिया कैप्शन या प्रेस रिलीज़ फॉर्मेट भी बना सकता हूँ

Advertisement
Advertisement