Published On : Wed, Oct 22nd, 2014

तुमसर : स्वच्छ भारत-सुंदर भारत अभियान का शुभारंभ


पतंजली योग समिती और जेसीआय का उपक्रम

Clean india campaign
तुमसर (भंडारा)।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 तक संपुर्ण भारत देश को स्वच्छ, सुंदर बनाने का संकल्प जाहीर कर हात में झाड़ू लेकर भारत स्वच्छ करने का संकल्प किया. इसी प्रकार तुमसर तालुका के आदर्श ग्राम सोनेगांव में पतंजलि योग समिती तुमसर और जेसीआय की ओर से स्वच्छ भारत-सुंदर भारत अभियान की शुरुवात की गई.

Clean india campaign
संपूर्ण भारत स्वच्छ और सुंदर करने के संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य भारत के प्रत्येक नागरिक को करना होगा. जिसके लिए प्रत्येक नागरिक को सहयोग करना होगा. ऐसा ही उपक्रम तुमसर के पतंजली योग समिती के संयोजक रामदास राणा, डॉ. अनंत बागडे के सहकार्य से तुमसर तालुका के आदर्श गांव सोनेगांव में सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया.

Gold Rate
Wednesday12 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,200 /-
Gold 22 KT 79,200 /-
Silver / Kg 94,800 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Clean india campaign
इस दौरान गांव के पुरुष, महिला, ग्राम पंचायत सदस्य और विद्यार्थियों ने सहभाग लिया तथा संपूर्ण गांव स्वच्छ करने में सहकार्य किया. इस दौरान डॉ. अनंत बागडे ने स्वछता का महत्व गांववासियों को समझाया. इस दौरान गांव की सरपंचा मीराबाई तुरकर, रमेश मेटे, उमेश पुंडे, पटले, भगत तथा अधिक संख्या में नागरिक उपस्थित थे.
Clean india campaign

Advertisement