Published On : Fri, Feb 21st, 2020

बेलीशॉप प्राचीन श्री शिव मंदिर में लगा भक्तों का ताता

नागपुर: बेलीशॉप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी, कड़बी चौक स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर प्रातः 3:00 बजे शिवजी का रुद्राभिषेक तोमर व शर्मा परिवार द्वारा किया गया। तत्पश्चात हवन आरती की गई। उपरांत मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिया गया। 300 वर्ष प्राचीन व जागृत मंदिर में शिव जी के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में सारे इंतजाम किए गए थे।

शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में सुंदर कांड का पाठ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर में ५०फीट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर १२ फीट लंबी ध्वजा फहराई गई। आयोजकों की तरफ से मंदिर में प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Gold Rate
Wednesday12 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,200 /-
Gold 22 KT 79,200 /-
Silver / Kg 94,800 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नगरसेवक संदीप सहारे मित्र परिवार की ओर से १०० लीटर दूध का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। फल वितरण का भी आयोजन किया गया। शिवरात्रि के दूसरे दिन यानी शनिवार को मंदिर परिसर में महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है।

आयोजन को सफल बनाने हेतु वीरेंद्र झा, पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, उमेश चौकसे, पंडित कृष्ण मुरली पांडे, जुगल किशोर साहू, शरद शर्मा, पी. विजयकुमार, प्रकाश राव (गुंडू राव), राजेश सहगल, प. राजेश त्रिवेदी, भागचंद साहू, पप्पी वर्मा, श्रवण शर्मा, रमा टीचर, पुष्पा नागोत्रा, शशि यादव, पी. कन्याकुमारी सहित सभी श्रद्धालु भक्तगण प्रयासरत है।

Advertisement