नागपुर– मध्य रेल का नागपुर मंडल अपने माल ढुलाई ग्राहकों तथा यात्रियों को सुविधा प्रदान करने में अग्रसर रहा है. मंडल रेल प्रबंधक रिचा खरे के कुशल नेतृत्व, एवम सभी अधिकारी तथा रेल कर्मचारियों की लगन एवं टिम वर्क से वर्ष 2020 -21 में माल ढुलाई तथा समयपालन से लक्षणिय उपलब्धि हासिल की है जो उल्लेखनिय है.
अक्टूबर -20 में माल लदान की मुख्य विशेषताएं:
1. 3.24 मिलियन टन की कुल लोडिंग प्राप्त की गई जो, पिछले वर्ष के 2.45 मिलियन टन के लोडिंग से 32.4% अधिक है. अब तक की सबसे अधिक 2437 वैगन 29.10.2020 को प्राप्त हुईं जो कि किसी एक दिन के लिए रिकॉर्ड लोडिंग है. 2..882 मिलियन टन के मासिक लक्ष्य पर, 12.4% * की वृद्धि हुई है.
2. पिछले साल 2.214 मिलियन टन के मुकाबले 2.904 मिलियन टन का कोयला लोडिंग, 31.2% की वृद्धि हुई है l 29.10.2020 पर अब तक के सबसे अधिक 38 कोयला रेक लोड किए गए है .
3. चालू वर्ष में माल भाड़े की कमाई पिछले वर्ष के 216.58 करोड़ से बढ़कर 15.3% के दर से वृद्धि हुई है. जो की इस वर्ष माल भाड़े की कमाई 249.72 करोड़ है.
4. खाद्यान्न की कुल 5 रेक, आयरन और स्टील की 3 रेक का लदान हुआ. पिछले साल इन की लोडिंग नहीं हुई थी.पिछले साल क्लिंकरका केवल 1 रेक लदान किया गया था , जो की इस वर्ष में क्लिंकर के 8 रेक का लदान किया गया है.
5. बीडीयू (Business Development Unit ) टीम के अथक प्रयासों से डोलोमाइट के यातायात को रेल से वहन करने में वनी मालगोदाम को सफलता प्राप्त हुई है. इस वर्ष वनी माल गोदाम से ADRA डिवीजन में बंधडीह (BDIH) के लिए तीन रेक लोड किए गए,जिससे की 1.33 करोड़ के राजस्व प्राप्त हुआ.
6. मालगाड़ियों की गति चालू वर्ष में पिछले वर्ष 22.7 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 44.7% हो गई.
7. एसी लोको का उपयोग 371 एकम / eng से, 4% बेहतर हुआ है. जो की पिछले साल 386 एकम्स / eng था .
8. मेल एक्सप्रेस गाड़ियों की समयनिष्ठता में पिछले वर्ष की तुलना में 93.11% से 4.6% सुधार करके 97.38% हुआ है. यह मध्य रेल के 5 विभागो में उच्चतम है