टुटा गांव का संपर्क
भद्रावती (चंद्रपुर)। जिले में लगातार हो रही बारिश से यातायात बेहाल हो गया है। बारिश से घोड़पेठ-कचराला को जोड़ने वाले पूल का निर्माण कार्य बह जाने से तालुका के गुंजाला, कचराला गांव का संपर्क टूट गया है जबकि बारिश के कहर से तालुका के नाले में बाढ़ आ गई.
लगातार हो रही बारिश से यातायात बेहाल हो गया है. कचराला गांव से लगे नाले में बाढ़ आने से नाले का पानी गांव में घुसा है, पानी प्राथमिक शाला से लेकर ग्रामपंचायत तक घुसा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गांव के भाउराव उरकुडे के घर की दीवार गिर गई है. जिसमें उसका मामूली नुकसान हुआ है. घोड़पेठ-कचराला को जोड़ने वाले पूल का निर्माणकार्य बह गया है. जिससे जिले में लगातार बारिश होने से दोनों गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.
उल्लेखनीय है कि उक्त पूल के निर्माण कार्य का कॉन्ट्रैक्ट महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. लेकिन अब तक पूल का निर्माणकार्य पूरा नहीं हुआ है. इस वजह से नाले का पानी गांव की प्राथमिक शाला तक पहुंच गया है.