वातावरण स्वच्छ रहेगा तो खुद भी स्वस्थ रहेंगे- आमदार डॉ. परिणय फुके
भंडारा। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए जीवनशैली में उचित बदलाव की जरूरत है, इसी सन्देश को पहुँचाने के लिए राज्य सरकार के ‘माझी वसुंधरा-माझी जवाबदारी’ अभियान के तहत भंडारा में खात रोड (माधव नगर मैदान ) से गुंजेपार तक आज मंगलवार 29 मार्च की सुबह 7:30 बजे स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर भव्य ‘साइकिल रैली’ निकाली गई।
पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं ? इसपर कार्यक्रम में उपस्थित विधायकों और प्रशासकीय अधिकारियों ने मार्गदर्शन किया।
करीब 3700 साइकिल सवारों के साथ 7 किमी की दूरी तय कर जिले के लोगों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया, इस खास मौके पर अधिकतर ने ग्रीन टी शर्ट और सफेद टीशर्ट पहनी थी तथा साइकिल सवारों ने तिरंगे की टोपी पहनी, देश का झंडा फहराया और देशभक्ति की भावना जगाई।
इस मौके पर बतौर अतिथि साइकिल रैली में उपस्थित गोंदिया-भंडारा विधान परिषद सदस्य आमदार डॉ. परिणय फुके ने कहा-वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे।
रैली में विशेष रुप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व साकोली क्षेत्र के विधायक नानाभाऊ पटोले , भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर, तुमसर मोहाडी क्षेत्र के विधायक राजूभाऊ कारेमोरे , कलेक्टर संदीप कदम , पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव , मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जाधव , डॉ. अमित समर्थ, नगर परिषद प्रशासनिक अधिकारी चंदन पाटिल , जिला कांग्रेस महिला अध्यक्षा श्रीमती जयश्रीताई बोरकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन पंचभाई एवं अन्य गणमान्य अतिथि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रवि आर्य