भंडारा: महाराष्ट्र- मध्य प्रदेश की सीमा पास भंडारा जिले के तुमसर तहसील का चांदपुर इलाका पहाड़ों और जंगल से घिरा है यह जगह बहुत ही शांतप्रिय है।यह एक अत्यंत प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन स्थल है यहां 500 वर्ष पुराना प्राचीन हनुमान जी का चमत्कारिक मंदिर है , बताया जाता है कि यहां हनुमान जी की स्वयंभू मूर्ति प्रकट हुई थी जो पहले छोटे आकार की थी इस मूर्ति का आकार हर साल बढ़ रहा है। इस पुरातन काल मंदिर के दर्शन हेतु दूर-दूर , देश भर से यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं इस पहाड़ी परिसर में आपको बहुत सारे बर्ड्स भी देखने को मिलेंगे।
हनुमान जी की कृपा थी तभी ध्वज स्तंभ बन पाया
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कोई भी मंदिर ध्वज के बिना अधूरा होता है और स्तंभ ध्वज मंदिर ही नहीं बल्कि पूरे नगर की रक्षा करता है।सनातन धर्म में मुख्य भुजाकार केसरिया ध्वज स्तंभ की स्थापना को काफी शुभ माना जाता है ।प्रभु हनुमान जी की कृपा थी तभी यहां 100 फिट ऊंचा स्तंभ ध्वज बन पाया जिसकी विधिवत पूजा अर्चना पश्चात स्थापना सांसद प्रफुल्लपटेल के हस्ते तथा यजमान भागीरथ जीवनी परिवार की उपस्थिति में रविवार 2 मार्च को की गई।
ब्रह्मांड से निकलने वाली तरंगें मंदिर तक पहुंचेगी , भक्तों को मिलेगी ऊर्जा
मंदिर के पुजारी के मुताबिक ध्वज एक प्रकार का एंटीना है जो ब्रह्मांड से निकलने वाली तरंगों को मंदिर तक पहुंचाता है जिससे यहां आने वाले भक्तों को ऊर्जा मिलती है। लहराते झंडे में सूर्य की किरणें पड़ती है जिससे अंधकार , नकारात्मक का नाश होता है।
बता दें कि ध्वज स्तंभ को मंदिर के मुख्य द्वार से शिखर तक स्थापित किया गया है इस मंदिर का हवा में तैरता हुआ 100 फीट लंबा तथा 20 फीट चोड़ा विशाल ध्वज जो लोगों को दूर से अब दिखाई पड़ता है और आकर्षित करता है।
स्तंभ ध्वज स्थापना अवसर पर एनसीपी नेता व राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल , तुमसर के विधायक राजू कारेमोरे , पूर्व विधायक राजेंद्र जैन , श्री हनुमान मंदिर देवस्थान ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष खुमनलाल चौधरी व पदाधिकारी और शिक्षक वर्ग , व्यापारीगण आदि उपस्थित थे।
रवि आर्य