भंडारा। भंडारा जिले के जवाहर नगर इलाके में स्थित एक आयुध निर्माण फैक्ट्री में आज सुबह करीब 10:30 से 11 बजे के बीच भीषण विस्फोट हुआ। कंपनी के सी ब्लॉक परिसर में एक जबरदस्त विस्फोट हो गया इस ब्लास्ट में कुछ कर्मचारियों की मौत और कुछ के हाताहत होने की जानकारी है।
आयुध कारखाने में ब्लास्ट की तस्वीरें सामने आ रही है जहां हथियार बनाने वाले भारी सामान के टुकड़े आसपास बिखर गए हैं।
विस्फोट ने फैक्ट्री के आर के ब्रांच क्षेत्र को भी प्रभावित किया है
बताया गया है कि इस स्थान पर करीब 20 से 25 लोग काम कर रहे हैं इनमें से 5 की अब तक मौत हो चुकी है।
जानकारी मिल रही है कि सात से आठ लोग गंभीर घायल हुए हैं , ज़ख्मियों का इलाज के लिए नागपुर के मेडिकल कॉलेज और भंडारा जिला शासकीय अस्पताल रेफर किया गया है तथा कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।
धमाके की तेज आवाज से आसपास के गांवों में महसूस की गई कंपन
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में कंपन महसूस की गई है और कई लोग इधर से उधर भागने लगे।
घटनास्थल पर दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच गई है पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात कर दो गई हैं तथा कंपनी से शवों और घायलों को निकालने का काम जारी है।
विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चला है और जांच जारी है जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
रवि आर्य