नागपुर: पर्यटन निदेशालय की पहल पर मुंबई, कोंकण, पुणे, नासिक, नागपुर में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन से जुड़े स्थलों का टूर सर्किट तैयार किया गया है। इस सर्किट में नागपुर संभाग में दीक्षाभूमि, शांतिवन चिचोली, ड्रैगन पैलेस, नागपुर इंस्टीट्यूट ऑफ बुद्धिज्म का समावेश है। 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन निदेशालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 26 नवंबर को दीक्षाभूमि में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर सर्किट टूर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 3, 4 एवं 7, 8 दिसंबर को इन पर्यटन स्थलों का निःशुल्क प्रचार-प्रसार करने हेतु सर्किट टूर कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस यात्रा में पर्यटन विभाग द्वारा टूर गाइड, जलपान, बिसलरी जल, प्राथमिक उपचार किट आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
पंकज पानतावणे (9665852021/8668260385) अजय राठौड़ (9767770860) से संपर्क कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। यदि आरक्षण ऑफलाइन करना हो तो इच्छुक अनुयायी एवं नागरिक गण पर्यटन निदेशालय, क्षेत्रीय कार्यालय, पश्चिम उच्च न्यायालय रोड, ग्रामीण तहसील कार्यालय का निकटवर्ती परिसर, सिविल लाइंस में जाकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
क्षेत्रीय कार्यालय पर्यटन निदेशालय के उप निदेशक प्रशांत सवाई ने सभी नागरिकों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। इस यात्रा के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्तियों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।