नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर पर उत्तर प्रदेश के देवबंद में हमला हुआ है. इस हमले में चंद्रशेखर को मामूली चोट आई है. उन्हें फौरन अस्पताल लेकर जाया गया है. जहां उनकी पट्टी की जा रही है. चंद्रशेखर के मुताबिक उनपर हुए हमले में उन्हें एक छर्रा लगा है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर की गाड़ी पर दो गोलियां चलाई गई हैं. फायरिंग के दौरान एक गोली गाड़ी के दरवाजे के अंदर चंद्रशेखर की कमर को छूती हुई गाड़ी की सीट में घुस गई. जबकि दूसरी गोली पिछले दरवाजे पर लगी है.
देवबंद में जिस जगह पर चंद्रशेखर पर हमला हुआ पुलिस उस इलाके में लोगों से पूछताछ के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि चंद्रशेखर कहां जा रहे थे. और उनके ऊपर किन लोगों ने हमला किया है. क्या हमलावर स्थानीय थे या किसी दूसरी जगह से आए थे ? इन तमाम बिुंदुओं की पुलिस अभी जांच कर रही है.