नई दिल्ली: बॉलीवुड और भोजपुरी एक्टर महेश राज पांडे का बुधवार को निधन हो गया. पांडे ने 200 से ज्यादा हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया था. पांडे की उम्र 65 साल थी और उनके निधन की वजह का अभी साफ साफ पता नहीं चल सका है. खबरों के मुताबिक पांडे का निधन तब हुआ जब वह जबलपुर से हैदराबाद जा रहे थे.
पांडे ने तेलंगाना के सिकंदराबाद इलाके में अंतिम सांस ली. पांडे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर उदय भगत ने सोशल मीडिया के जरिए इस दुखद समाचार की जानकारी दी है. भगत ने पांडे के निधन की जानकारी देते हुए उनकी एक तस्वीर भी शेयर की है.
हिंदी और भोजपुरी दोनों इंडस्ट्री के कलाकारों ने पांडे के निधन पर शोक जताया है. भोजपुरी सुपरस्टार और हिंदी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन ने भी महेश राज पांडे के निधन पर दुख जताया है. किशन ने पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है- ओम शांति.
महेश पांडे को इंडस्ट्री में उनके दोस्त, रिश्तेदार MP कहते थे. महेश राज पांडे ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार देव आनंद, जीतेंद्र, अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोव और अमजद खान के साथ भी काम किया था.
Credit: India.com