नागपुर: खापरी मेट्रो स्टेशन परिसर में सिग्नलिंग सिस्टम प्रणाली का भूमिपूजन समारंभ सोमवार की सुबह महा मेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक ब्रिजेश दीक्षित के हाथों किया गया. खापरी, न्यू एयरपोर्ट और एयरपोर्ट स्टेशन की सिंग्नल प्रणाली का कंट्रोल खापरी स्टेशन से किया जाएगा. तीन स्टेशनों का सेक्शन बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि आगामी कुछ माह में खापरी से न्यू एयरपोर्ट स्टेशन तक मेट्रो का ट्रायल रन करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी के अंतर्गत सिंग्नल प्रणाली के कार्य की शुरूआत की गई है.
खापरी स्टेशन के कंट्रोल सेंटर में यहां प्री-फेब्रीकेटेड मुख्य इंस्टालेशन रूम तैयार किया गया है. जो केबिन तैयार किया जा रहा है उसे स्पेन से मंगाया गया है. सिग्नलिंग दक्षिण –पश्चिम तथा उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर का कार्य सीमेंन्स रेल आटोमेशन, स्पेन और सीमेंन्स इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. मेट्रो रेल परियोजना में सिग्नलिंग का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है. इस मौके पर संचालक (प्रकल्प) महेश कुमार, संचालक (रोलिंग स्टॉक) सुनील माथुर, महाव्यवस्थापक (प्रशासन) अनिल कोकाटे के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.