Advertisement
नागपुर: श्री संताजी स्मारक समिति की ओर से जगनाडे चौक इलाके में बनाई जा रही संताजी आर्ट गैलरी का भूमिपूजन उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस ने किया। यह आर्ट गैलरी वारकरी संप्रदाय और तैलिक समुदाय के लोक जीवन से सबको परिचित कराएगी।
इस अवसर पर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा प्रदेश महासचिव विजय चौधरी, वर्धा के सांसद रामदास तडस, नागपुर भाजपा नगर अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके, विधायक मोहन मते, विधायक कृष्णा खोपड़े, विधान परिषद सदस्य एड अभिजीत वंजारी, नागपुर सुधार प्रन्यास अध्यक्ष मनोज सूर्यवंशी, नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एसएन पठान, बाबूराव वंजारी, रमेश गिरडे, शेखर सावरबंधे, सुभाष घाटे सहित वारकरी संप्रदाय और तैलिक समुदाय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।