Advertisement
नागपुर: सकल मराठा समाज द्वारा पुकारे गए बंद को विदर्भ में भारी प्रतिसाद मिल रहा है. इस कड़ी में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों समेत स्कूल कॉलेज बंद रखे गए.
नागपुर के महल इलाके में शिवाजी महाराज चौक पर आंदोलकारियों ने नारंगी पगड़ियों को पहनकर आंदोलन की शुरुआत की.
यवतमाल जिसे के बोरी-तुलजापुर मार्ग को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने मार्ग में फँसे यात्रियों को खाना बाँट कर राहत भी पहुँचाई. यवतमाल के ही उमरेड में भी बंद का असर देखा गया.
वर्धा जिले के हिंगणघाट में बस सेवाएँ बंद रहीं. वहीं भंडारा में बाजार सुबह से ही विरान रहे.