Advertisement
नागपुर: जरीपटका थाना क्षेत्र के सुगतनगर इलाके में पड़ोसी ने घर के सामने खड़ी बाइक में आग लगा दी. पुलिस ने आरमोर टाउन निवासी ऋषभ दीपक रामटेके (23) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी अमोल गजानन डोंगरे (28) बताया गया.
ऋषभ ने बुधवार रात 8.30 बजे के दौरान अपनी एम.एच. 49- ए.वी. 5593 नंबर की बाइक घर के सामने पार्किंग में खड़ी की थी. देर रात अमोल ने ऋषभ की गाड़ी में आग लगा दी. रात 2.30 बजे के दौरान धुआं उठने पर रामटेके परिवार को बाइक जलने का पता चला.
पानी डालकर आग बुझाई गई और पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.