Advertisement
देवली (वर्धा)। बाइक पर देवली से वर्धा जा रहे युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई. तथा पीछे बैठा युवक जख्मी हो गया. यह घटना शुक्रवार दोपहर को घटी. संदीप जुमडे मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हापुर सिगरवाडी निवासी संदीप जुमडे (25) और आकाश धोटे (23) दोनों वर्धा में शादी के लिए बजाज डिस्कवर मोटरसायकल क्र. एम.एच-32-ए.ए.6166 से जा रहे थे. इसी दौरान घटना सेलसुरा नदी के पुल के समीप ट्रक को ओव्हरटेक करते हुए आगे जाकर बाइक फिसल गई. जिससे संदीप का सिर पत्थर से टकराया जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे सवार आकाश धोटे जख्मी हो गया. उसे शासकीय अस्पताल में दाखिल किया गया.