राजनीतिक लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि देशभर में 4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. इनमें सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया है, जबकि उत्तर-पूर्वी भारत की नागालैंड लोकसभा सीट के नतीजे आएंगे.
लाइव नतीजे देखने के लिए क्लिक करें… LIVE
10:38 AM झारखंड: गोमिया विधानसभा सीट पर छठे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार 7174 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:37 AM पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गवित राजेंद्र शिवसेना उम्मीदवार से 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:35 AM कर्नाटक की राजराजेश्वरी विधानसभा सीट पर छठे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के मुनिरत्न 32 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:32 AM लोकसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग में बीजेपी सिर्फ एक सीट महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर आगे है. बाकी तीन लोकसभा सीटों कैराना, भंडारा-गोंदिया और नगालैंड पर बीजेपी पीछे चल रही है.
10:24 AM बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी फिर से आगे हो गई है. इस सीट पर मुकाबला कड़ा है.
10:23 AM पंजाब: शाहकोट विधानसभा सीट पर छठे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
10:14 AM महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्मीदवार 3100 वोटों से आगे निकले, बीजेपी दूसरे नंबर पर.
10:14 AM महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गर्वित राजेंद्र शिवसेना उम्मीदवार से 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:11 AM कैराना में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम 9 हजार वोट से आगे
10:00 AM कर्नाटक की राजराजेश्वरी विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के मुनिरत्न 18 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:59 AM पश्चिम बंगाल की महेश्तला विधानसभा सीट पर छठे राउंड की काउंटिंग के बाद तृणमूल कांग्रेस के दुलाल चंद्रा दास 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, सीपीआई एम दूसरे और बीजेपी तीसरे नंबर पर है.
9:54 AM कैराना में मुकाबला इसलिए दिलचस्प है क्योंकि यहां कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल की कैंडिडेट तबस्सुम हसन को समर्थन देकर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसलिए इस सीट पर बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष से है. इस सीट पर मतदान के दिन 384 वीवीपैट मशीनों को बदला गया था. दोनों पक्षों ने चुनाव आयोग से खराब मशीनों की शिकायत की थी.
9:50 AM केरल के चेंगानूर विधानसभा सीट पर सीपीआई-एम 3106 वोटों से आगे चल रही है.
9:50 AM महाराष्ट्र में पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गवित राजेंद्र 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:49 AM पंजाब: शहकोट विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के लाडी शेरोवालियां 8,500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सुबह 8.05 बजे – पहले रुझान में कैराना सीट पर गठबंधन की तबस्सुम हसन आगे, जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह दूसरे नंबर पर.
सुबह 8.30 बजे- पालघर सीट पर शिवसेना के श्रीनिवास वनागा आगे.
सुबह 8.40 बजे- भंडारा-गोंदिया सीट पर बीजेपी के हेमंत पाटले आगे.
सुबह 8.50 बजे- कैराना सीट पर बीजेपी की मृगांका सिंह आगे, गठबंधन की तबस्सुम हसन पीछे.
सुबह 8.53 बजे- पालघर सीट पर बीजेपी केे राजेंद्र गाविट आगे, शिवसेना के श्रीनिवास वनागा पीछे.
कैराना लोकसभा सीट से भाजपा की मृगांका सिंह व राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की तबस्सुम हसन के बीच मुख्य मुकाबला है. इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चर्चित कैराना सीट पूर्व बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई थी, जिसके बाद उप चुनाव के लिए बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को इस सीट पर चुनावी मैदान में उतारा गया था. दरअसल, इन उपचुनावों में भाजपा जीत हासिल कर मतदाताओं को यह संदेश देना चाहती है कि गोरखपुर और फूलपुर में मिली हार केवल अपवाद थी.