Published On : Sun, Oct 19th, 2014

वाशीम : 2 पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस की जीत

Advertisement


वाशीम।
जिले की 3 निर्वाचन क्षेत्र में से 2 भाजपा व 1 कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वाशीम से भाजपा  लखन मालिक ने हैट्रिक लगाई है. शिवसेना के मिलेश पेंढारकर को 4393 अधिक वोटों से हराया. मालिक वर्ष 1990 में पहलीबार वाशीम से भाजपा से चुनाव लड़े और इसमें जीत दर्ज की. वर्ष 2004 में लखन मालिक को भजपा ने टिकट नहीं देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. रिसोड के मालेगाव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के अमित झनक ने 16708 वोटों से अपने निकटतक प्रतिस्पर्धी भाजपा के एड. विजय जाधव को पराजीत किया. कारंजा मनोरा विधासभा क्षेत्र में हुई बहुकोणीय लड़त में भाजपा के राजेन्द्र पाटनी ने 4149 वोटों के अंतर से निकटतम प्रतिस्पर्धी भारिप-बमस के मो युसूफ पुंजानी को पराजित किया.

BJP vs Congress

Representational pic

Advertisement