Published On : Fri, Apr 6th, 2018

शाह का विपक्ष पर हमला, कहा- मोदी नाम के बाढ़ से बचने के लिए नेवला-सांप-बिल्ली-कुत्ते वट वृक्ष पर चढ़ गए

Advertisement


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शुक्रवार को अपना 39 वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौक़े पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर तीखा हमला बोला और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से क़मर कसने को कहा है।

पीएम मोदी को बाढ़ बताते हुए अमित शाह ने कहा, ‘पूरा विपक्ष एक साथ आने की बात कर रहा है। जब बाढ़ आती है तो सब वृक्ष खत्म हो जाते हैं और एक वट वृक्ष बचता है। उसमें ही नेवला, सांप, बिल्ली और कुत्ते सब चढ़ जाते हैं। इसी तरह मोदी की बाढ़ में सब साथ आ गए हैं।’

आगे उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा बलिदान दिया है।’

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शाह ने बीजेपी को कार्यकर्ताओं की पार्टी बताते हुए कहा, ’38 साल पहले अटल जी ने मुंबई में बीजेपी की स्थापना की थी, तब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज पूरे देश में कमल खिला हुआ है।’

LIVE अपडेट्स

# पूरा विपक्ष एक साथ आने की बात कर रहा है। जब बाढ़ आती है तो सब वृक्ष खत्म हो जाते हैं और एक वट वृक्ष बचता है। उसमें ही नेवला, सांप, बिल्ली और कुत्ते सब चढ़ जाते हैं। इसी तरह मोदी की बाढ़ में सब साथ आ गए हैं।- अमित शाह

# 38 साल पहले अटल जी ने मुंबई में बीजेपी की स्थापना की थी, तब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज पूरे देश में कमल खिला हुआ है।- अमित शाह

# बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा बलिदान दिया है।- अमित शाह

# संसद को बाधित करने को लेकर गुलाम नबी आजाद कहते हैं कि सरकार जवाब नहीं देना चाहती, लेकिन कांग्रेस ने दंगा करके सरकार नहीं चलने दी। वे मंच तय कर लें, हम कहीं भी कभी भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं।- अमित शाह

वहीं बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे की वजह से बार-बार सदन की कार्यवाही बाधित होने को लेकर शाह ने कहा, ‘संसद को बाधित करने को लेकर गुलाम नबी आजाद कहते हैं कि सरकार जवाब नहीं देना चाहती, लेकिन कांग्रेस ने दंगा करके सरकार नहीं चलने दी। वे मंच तय कर लें, हम कहीं भी कभी भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं।’

2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी 11 करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए सभी लोग घर-घर जाएं और चुनाव की तैयारी करें।

Advertisement