Advertisement
नागपुर: बीजेपी महिला मोर्चा की और से मेट्रो राइड का प्रोग्राम लिया गया. करीब 300 महिलाओं ने इसका आनंद लिया. इस परियोजना को साकार करने के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अथक योगदान है.
इस दौरे में पार्टी की महिला मोर्चा अध्य्क्ष कीर्तिदा अजमेरा, वर्षा ठाकरे, माया हाडे, नीता ठाकरे, संध्या ठाकरे, कल्पना पजारे, अनसूया गुप्ता, निशा भोयर, वंदना शर्मा, प्रीति राजदेरकर,मीनाक्षी टेलगोटे, दांडेकर, विशाखा बांते आदि महिलाओं की उपस्थिति रही.
कार्यक्रम के लिए वंदना शर्मा ने प्रयास किया एवं मनपा की उपनेता एवं नगरसेविका वर्षा ठाकरे ने मार्गदर्शन एवं संयोजन किया.