नागपुर- भाजपा की ओर से नागपुर लोकसभा 2019 की चुनाव संचालन समिति बनाई गई है. इसमें क्लस्टर प्रमुख पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, चुनाव प्रमुख विधायक सुधाकर देशमुख, चुनाव संयोजक सुधाकर कोहले, चुनाव सहसंयोजक कृष्णा खोपड़े, चुनाव सहप्रमुख प्रवीण दटके, चुनाव सहप्रमुख संदीप जोशी, चुनाव सहप्रमुख राजेश बागड़ी, पूर्व सांसद दत्ता मेघे, नंदा जिचकार,डॉ. उपेंद्र कोठेकर, रामदास आंबटकर, विधायक अनिल सोले, गिरीश व्यास, विकास कुंभारे, नागो गाणार, सांसद विकास महात्मे, अजय संचेती, माया इवनाते, विधायक मिलिंद माने, परिणय फुके, मोहन मते, नाना शामकुले, संजय भेंडे, बलवंतराव जिचकार, अशोक मानकर, जयप्रकाश गुप्ता, राजीव हड़प, संदीप जोशी, किशोर पलांदुरकर, सुनील मित्रा, सुधीर देवुलगावकर, अशोक मेंढे, भोजराज डुमबे,श्रीकांत देशपांडे, जमाल सिद्दीकी, सुभाष पारधी, कल्पना पांडे, अर्चना डेहनकर, योगेश बन, दीपराज पार्डीकर, प्रदीप पोहाने, वीरेंद्र कुकरेजा शेषराव काले,प्रभाकर येवले, प्रमोद पेंडके, देवेंन दस्तूरे, विवेक तरासे, गुड्डू त्रिवेदी, धर्मपाल मेश्राम और सुमंत लल्ला जैन शामिल हैं. यह जानकारी शनिवार को भाजपा के विधायक सुधाकर देशमुख ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्र परिषद् में दी.
इस दौरान संदीप जोशी, विकास कुंभारे, पूर्व महापौर प्रवीण दटके, विधायक कृष्णा खोपड़े, अनिल सोले प्रमुख रूप से मौजूद थे. देशमुख ने इस दौरान बताया कि वे पिछली बार भी चुनाव प्रमुख थे. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारी हो चुकी है.
उन्होंने नाना पटोले गडकरी के विरोध में चुनाव लड़ने पर कहा की इस बार गडकरी करीब 4 लाख वोटो से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पटोले ने कहा काम नहीं हुआ लेकिन उनके ही पार्टी के खड़गे और सोनिया गांधी ने गडकरी के कामो की प्रशंसा की है. देशमुख ने कहा की वे जल्द ही उनकी पार्टी चुनावी मेनिफेस्टो प्रस्तुत करेंगे.