नागपुर: संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में भाग लेने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार रात नागपुर पहुँचे। दिल्ली से उड़ा उनका विशेष 9 बजकर 8 मिनट पर नागपुर पहुँचा। शाह एयरपोर्ट से सीधे रविभवन पहुँचे यहाँ वो कॉटेज नंबर पांच में ठहरे हुए है। शाह के शाम पांच बजे ही नागपुर पहुँचकर प्रतिनिधि सभा में जायेगे ऐसे कयास लगाए जा रहे थे लेकिन देरी के चलते अब वह शनिवार को प्रतिनिधि सभा की बैठक में हिस्सा लेंगे।
संघ की तीन वर्ष में एक बार होने वाली प्रतिनिधि सभा में संघ कार्यो की चर्चा होती है। इसमें देश भर हिस्सा लेने वाले संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अपने कामों का लेखा जोखा देते है। ठीक इसी तरह शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष पार्टी की तरफ से अपनी बात रखेंगे। बीते दिनों शाह की संघ प्रमुख से महल स्थित मुख्यालय में भेंट हो चुकी है। पूर्वोत्तर में जीत का परचम लहराने के बाद आत्मविश्वाश से लबरेज शाह ने दक्षिण भारत में भी जल्द ही बीजेपी का झंडा लहराने का भरोषा दिया था। इस बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से पूर्वोत्तर के राज्यों से मिली जीत पर भी विस्तार से चर्चा हुई थी। शनिवार को सभा में शाह के साथ विहिप के कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया भी उपस्थित रहेंगे। आम तौर पर प्रतिनिधि सभा की बैठक में भाग लेने पहुँचने वाले प्रतिनिधियो के रुकने की व्यवस्था रेशमबाग स्थित हेडगेवार स्मृति भवन में ही रहती है लेकिन शाह और तोगड़िया यहाँ से बाहर ठहरे हुए है।