नागपुर– नागपुर शहर के उत्तर नागपुर में पिछले दो वर्षो से स्ट्रीट पोलों पर लाइट नहीं लगे है. जिसके कारण भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की ओर से मनपा आयुक्त को बुधवार 3 फरवरी को डेप्यूटिशन दिया गया और मनपा प्रवेश द्वारा पर धरना प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान उत्तर नागपुर के भाजपा के अध्यक्ष संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की हमने इससे पहले भी निवेदन दिया था.
लेकिन पूर्व मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने ठेकेदार के जांच के आदेश दिए थे. जिसके कारण कामा रुक गया था. इस दौरान प्रदर्शन में उनके साथ नगरसेवक विक्की कुकरेजा समेत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे.