Published On : Fri, Jun 1st, 2018

भाजपा का 8 जून से “चलो बूथ की ओर” अभियान

Sudhakar Deshmukh

नागपुर: भारतीय जनता पार्टी के धंतोली स्थित विभागीय कार्यलय बुलायी गयई प्रमुख पधाधिकारियों की विशेष बैठक में शहर अध्यक्ष विधायक सुधाकर कोहले के अधीन 8 जून से जनसम्पर्क अभियान “चलो बूथ की ओर” के अलावा बाईक रैली, स्वच्छता अभियान, बुद्धिजीवी, समरसता सम्मेलन के अलावा नागरिकों से सम्पर्क साधने के विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे. इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए टीम बनायी जाएगी. इस टीम का नेतृत्व प्रतोद आमदार सुधाकर देशमुख को करेंगे. टीम की घोषणा 6 जून को देशमुख द्वारा की जाएगी.

इस विशेष बैठक में आमदार विकास कुंभारे, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पारधी, कल्पना पांडे, शहर महामंत्री सन्दीप जाधव, किशोर पलान्दूरकर, सन्गठन मंत्री भोजराज डुम्बे, कोषाध्यक्ष राजेश बागड़ी, स्थायी समिति अध्यक्ष विक्की कुकरेजा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष बंडू राऊत, संजय ठाकरे, किशन गावंडे, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ कीर्तिदा अजमेरा, युवा मोर्चे की अध्यक्ष शिवाणी दाणी, वन्दना खुशलानी, भोलानाथ सहारे, रत्नाकर गुरुजी, चन्दन गोस्वामी उपस्थित थे.

Gold Rate
Monday 03 Feb. 2025
Gold 24 KT 82,400 /-
Gold 22 KT 76,600 /-
Silver / Kg 93,300 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement