Advertisement
Nagpur: जिला परिषद् में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पोस्टर पर कालिख पोतना युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राउत (Kunal Raut) को भारी पड़ गया। सदर पुलिस ने कुणाल को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि, शनिवार को कुणाल राउत अपने समर्थको के साथ जिला परिषद् पहुंचे और परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के लगे पोस्टर पर कालिख पोत दी। युवक कांग्रेस के इस हरकत के कारण जिले की सियासत गर्मा गई थी। भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर आक्रामक हो गई। रविवार को युवा मोर्चा ने जिला परिषद् परिसर में आंदोलन कर कुणाल राउत को गिरफ्तार करने की मांग की।