मूर्तिजापुर। महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर 25 सितंबर को पुराना दर्यापुर रोड स्थित अग्रसेन भवन में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. उससे पूर्व आज 24 सितंंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में रक्त संकलन के लिए अमरावती के बालाजी ब्लड बैंक के डॉ. सी. के. दारा, संजय उइके और पालीवाल उपस्थित थे. समाज के अनेक युवाओं ने इस अवसर पर रक्तदान किया. सफलता के लिए अधि. अविन अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पीयूष भोजगढ़िया, योगेश अग्रवाल, पचेरीवाल, रुपेश देशमुख, मधुकर खेरडे, अंकुश चौधरी, मनीष देशमुख, पुरुषोत्तम भनक, म्हसे सहित अग्रवाल महिला मंडल, अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति, महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल युवा सम्मेलन समिति और नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रयास किया.
File pic