Advertisement
वरोरा (चंद्रपुर)। तालुका के चरुर (खटी) में 13 मई की सुबह 6 बजे के करीब खेत में काम करने जा रहे 14 वर्षीय बच्चे पर जंगली सुवर ने जानलेवा हमला कर गंभीर जख्मी कर दिया. प्रतिक लालसरे जख्मी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे के करीब प्रतिक खेत में काम करने जा रहा था. इसी दौरान झाड़ियों में छुपकर बैठे जंगली सुवर ने प्रतिक पर हमला कर गंभीर हख्मी कर दिया. प्रतिक के चीखने चिल्लाने के पर कुछ ही दुरी खड़े उसके चाचा ने सुवर को मारकर भगाया और प्रतिक को वरोरा उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. इस घटना से परिसर के किसान दहशत में है. जिससे वनविभाग को प्रतिबंधक उपाय करने की मांग यहाँ के नागरिक कर रहे है.